भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता बुधवार को एसएसबी जवानों के साथ तस्करों की हुई थी झड़पप्रतिनिधि, वीरपुर भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को एसएसबी जवानों के साथ तस्करों की हुई झड़प के बाद एसएसबी ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. यही वजह है कि गुरुवार को भारतीय प्रभाग स्थित पेट्रोल पंपों पर नेपाली वाहनों की संख्या काफी कम देखी गयी. एसएसबी जवानों की बॉर्डर पर बढ़ी सक्रियता के कारण तस्करों में खौफ है. एसएसबी के डीआइजी एसएस ठाकुर ने कहा है कि तस्करी के मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. किसी भी कीमत पर तस्करों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता एवं मधेशी आंदोलनकारियों द्वारा जारी नाकेबंदी के कारण इन दिनों नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पेट्रोल व डीजल के लिए मचे हाहाकार को देखते हुए कुछ लोगों ने इसकी तस्करी को धंधा बना लिया. धीरे -धीरे ऐसे लोगों की तादाद बढ़ गयी. भारतीय प्रभाग स्थित पेट्रोल पंपों पर सैकड़ों की संख्या में नेपाली वाहनों के साथ लोग पहुंचने लगे और यहां से पेट्रोलियम पदार्थ खरीद कर ले जाने के बाद नेपाल में इसे ऊंचे दामों पर बेचना शुरू कर दिया. सूत्रों की मानें तो इस धंधे से जुड़े लोग प्रतिदिन चार से पांच हजार तक की कमाई कर रहे हैं. यही वजह है कि एसएसबी जवानों द्वारा रोके जाने के बाद उन लोगों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दबंगई शुरू कर दी और एसएसबी जवानों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. जख्मी जवानों की मानें तो इन तस्करों के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक लाठी-डंडे से लैस हो कर नो मेंस लैंड के समीप पहुंच गये थे. हालांकि जवानों ने धैर्य का परिचय देते हुए इनसे मुकाबला किया एवं किसी तरह अपने साथी को तस्करों के चंगुल से बचाया. तस्करों द्वारा सीमा पर जारी दबंगई को गंभीरता से लिया जा रहा है.बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. किसी भी कीमत पर तस्करों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. एसएस ठाकुर, डीआइजी, एसएसबी 45वीं बटालियन
BREAKING NEWS
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता बुधवार को एसएसबी जवानों के साथ तस्करों की हुई थी झड़पप्रतिनिधि, वीरपुर भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को एसएसबी जवानों के साथ तस्करों की हुई झड़प के बाद एसएसबी ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. यही वजह है कि गुरुवार को भारतीय प्रभाग स्थित पेट्रोल पंपों पर नेपाली वाहनों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement