27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल किराया बढ़ाने के विरोध में फूंका पीएम का पुतला

सुपौल : छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने रेल किराया बढ़ाये जाने के विरोध में शनिवार को लोहिया नगर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. छात्र राजद बिहार के प्रदेश महासचिव सह कोसी प्रभारी विकास विमल के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया. […]

सुपौल : छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने रेल किराया बढ़ाये जाने के विरोध में शनिवार को लोहिया नगर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. छात्र राजद बिहार के प्रदेश महासचिव सह कोसी प्रभारी विकास विमल के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया.

मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते श्री विमल ने कहा कि न्यूनतम रेल किराया को दोगुना बढ़ा देना केंद्र सरकार की हिटलरशाही को दरशाता है. किराया बढ़ने से आम लोगों पर बेवजह का बोझ बढ़ेगा. आम अवाम पूर्व से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं. यदि केंद्र सरकार समय रहते रेल बढ़ाये गये रेल भाड़ा को नहीं घटाती है,

तो बाध्य हो कर छात्र राजद रेल किराया को लेकर उग्र आंदोलन करेगा. बीभीएम के संयोजक अभिनंदन कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद इस प्रकार से रेल किराया बढ़ाना केंद्र सरकार की नीति को दिखाता है. नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब विरोधी सरकार है. गरीबों के हित से इन्हें कुछ लेना देना नहीं है.

इसलिए इनके कार्यकाल में महंगाई चरम पर है. मौके पर पूर्व छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, प्रदेश महासचिव छात्र राजद संतोष यादव, रवींद्र कुमार, अभिनंदन कुमार, राजेश यादव, संजीत कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, गणेश कुमार, मो जियाउल रहमान, रमेश राम, सुरेंद्र कुमार, भीम सेन, मुकेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें