दुकान से हजारों का सामान चोरी
सिमराही : राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार स्थित मां दुर्गा किराना स्टोर में बीती रात चोरों ने दुकान के छत की एलिवेस्टस को तोड़ कर दुकान में रखे नगद सहित हजारों रुपये की सामग्री चुरा लिया. पीड़ित दुकान मालिक की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया है.
चोरी की सूचना दुकान मालिक रामानन्द चौधरी ने राघोपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को दिया है. आवेदन में पीड़ित श्री झा ने कहा है कि रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके दुकान की छत को तोड़ कर दुकान में घुस गये और नगद सहित हजारों रुपये का सामान चुरा लिया. थानाध्यक्ष श्री झा उक्त दुकान में चोरी की सूचना मिली है पीड़ित के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.