36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई के बावजूद हो रही खरीदारी

महंगाई के बावजूद हो रही खरीदारी निर्मली. आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में सरगरमी तेज हो गयी है. सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिये विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की खरीदारी के लिये श्रद्धालुओं से बाजार भरा रहता है. विशेष रूप से फलों की दुकान सज-धज कर तैयार है. लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण […]

महंगाई के बावजूद हो रही खरीदारी निर्मली. आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में सरगरमी तेज हो गयी है. सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिये विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की खरीदारी के लिये श्रद्धालुओं से बाजार भरा रहता है. विशेष रूप से फलों की दुकान सज-धज कर तैयार है. लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण लोग कम मात्रा में ही खरीदारी कर रहे हैं. स्थानीय सुभाष चौक स्थित फल विक्रेता चंदन साह का कहना है कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष काफी कम मात्रा में लोग फलों की खरीदारी कर रहे हैं. एक तो आम चुनाव के कारण दुर्गा पूजा, धनतेरस व दीपावली जैसे पर्व में भी काफी कम बिक्री हुई थी. अब छठ पूजा में भी इतनी कम बिक्री की अपेक्षा नहीं थी. पूर्व की तुलना में इस बार आधी बिक्री भी अब तक नहीं हो पायी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंहगाई के इस दौर में खरीदारी संभव नहीं हो पा रही है. मंहगाई का आलम इस कदर है कि सेब 50 से 80 रुपये प्रति किलो, संतरा 40 से 50 रुपये प्रति किलो, केला 12 से 16 रुपये प्रति दर्जन, अनार 100 से 140 रुपये प्रति किलो और नारियल 25 से 30 रुपये प्रति पीस की दर से मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें