21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंक में दम घुटने के कारण एक की मौत, दो की हालत गंभीर

प्रतापगंज : प्रखंड के सूर्यापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 03 में बुधवार को दो माह पूर्व निर्मित शौचालय के टैंक का सेटरिंग खोलने के क्रम में राज मिस्त्री मो अलीमुद्दीन की दम घुटने के कारण मौत हो गयी.जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 03 निवासी अबु नसर के […]

प्रतापगंज : प्रखंड के सूर्यापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 03 में बुधवार को दो माह पूर्व निर्मित शौचालय के टैंक का सेटरिंग खोलने के क्रम में राज मिस्त्री मो अलीमुद्दीन की दम घुटने के कारण मौत हो गयी.जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 03 निवासी अबु नसर के घर दो माह पूर्व निर्मित शौचालय के टैंक का बुधवार को सेटरिंग खोलने मो सज्जाद ने अंदर प्रवेश किया.करीब 10 फीट गहरे टैंक में प्रवेश करते ही वह बेहोश हो गया.उसे बचाने के लिए राज मिस्त्री मो अलीमुद्दीन भी नीचे उतरा, लेकिन वह भी बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया.उसके बाद अफरातफरी मच गयी.

जो भी अंदर जाता वह बेहोश हो जाता.बाद में किसी तरह स्थानीय लोगों ने टैंक के अंदर बेहोश पड़े सभी लोगों को बाहर निकाला.ग्रामीणों के सहयोग से तीन लोगों को बेहोशी की अवस्था में पीएचसी ले जाया गया.लेकिन राज मिस्त्री मो अलीमुद्दीन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.जबकि मो सज्जाद व एक अन्य का उपचार पीएचसी में चल रहा है.घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

प्रभावित लोगों के उपचार में जुटे चिकित्सक डा अनिल कुमार ने बताया कि दो माह से अधिक समय तक टैंक बंद रहने के कारण टैंक के भीतर नाइट्रोजन गैस भर गया जिसके कारण दम घुटने से उक्त घटना घटित हुई.वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दशक पूर्व खुदाई के दौरान इसी क्षेत्र में तैलीय पदार्थ निकलने की बात सामने आयी थी.

जिसके बाद बाहर से पहुंची जांच दल द्वारा जांच भी किया गया.लेकिन काफी कम मात्रा में तैलीय पदार्थ मिलने के कारण जांच बंद कर दिया गया.मामला चाहे जो भी हो इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें