पिपरा : बाजार के लोगों के लिए जाम की समस्या आम बात हो गयी है. एनएच 106 व एनएच 327 ई महावीर स्थान चौड़ाहा से लेकर गांधी चौक व सुभाष चौक पर प्रत्येक दिन चार से पांच बजे की बीच भयावह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे सड़क के किनारे दुकानदारों के साथ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां से वाहनों को आवागमन तो दूर आम लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
सबसे ज्यादा समस्या महावीर चौक के पास होती है. यहां से त्रिवेणीगंज की तरफ जाने वाली सड़क मुड़ती है. इसकी वजह से यहां जाम की स्थिति सामान्य बात हो गयी है. जाम की मुख्य वजह सड़क के दोनों और अतिक्रमण है.