सुपौल : सुपौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना के पक्ष में एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मरौना प्रखंड में रोड शो किया. भाजपा नेता कामेश्वर चौपाल व प्रत्याशी श्री मुन्ना के नेतृत्व में निकले रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं ने बेलही, सरोजा बेला, कमरैल, ललमिनियां, परिकोंच, हरड़ी, मरौना उत्तर व दक्षिण, घोंघररिया, बरहारा आदि गांवों का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाल कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. रोड शो में बड़ी संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता भी शामिल थे. इस अवसर पर दानी चौपाल, सूर्य नारायण कामत, सुमन चंद, राजधर यादव आदि शामिल थे.