36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में 121 मतदान केंद्र बनाये गये

पिपरा : विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है. प्रखंड के कुल 1 लाख 22 हजार तीन सौ अरतीस मतदाता 05 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 63 हजार चार सौ पचपन है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 58 हजार आठ सौ तैरासी […]

पिपरा : विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है. प्रखंड के कुल 1 लाख 22 हजार तीन सौ अरतीस मतदाता 05 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 63 हजार चार सौ पचपन है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 58 हजार आठ सौ तैरासी है.

सहायक निर्वाची पदाधिकारी ज्योति गामी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 121 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें क्रिटीकल मतदान केंद्रों की संख्या 43 है. जिसमें संवेदनशील बूथों की संख्या 24 है. मॉडल मतदान केंद्र के रुप में 143 सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा , 144 मध्य विद्यालय पिपरा एवं 146 व 147 कन्या मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों को बनाया गया है.

प्रखंड क्षेत्र में मतदान कार्य के निष्पादन हेतु 32 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 10 सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं. अर्धसैनिक बलों को ठहरने के लिए प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पिपरा, सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा, बौकू मध्य विद्यालय अमहा, भागीरथ उच्च विद्यालय निर्मली एवं मध्य विद्यालय पथरा दक्षिण में व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें