नाबालिग छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
किसनपुर : थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. मामले को लेकर अपहृता के मामा ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में छात्रा के मामा ने बताया है कि छात्रा की मां की मृत्यु के बाद से वे अपनी भांजी का लालन-पालन कर रहे हैं.
उनकी भांजी फिलवक्त पटना में रह कर पढ़ाई कर रही थी. दशहरा के मौके पर छात्रा घर आयी थी. शनिवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये. सुबह में छात्रा का कमरा खुला पड़ा था. उसकी खोजबीन की गयी. उनके पड़ोसी द्वारा गांव के ही सचिन चौधरी को देर रात उनके घर के समीप घूमते देखा गया.
उन्हाेंने पड़ोस के सचिन चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, कविता जायसवाल, घनश्याम चौधरी, डोमनी देवी पर उनकी भांजी के अपहरण की आशंका जताते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.