वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड के चकबंदी चौक से लड्डू मेहता के पान दुकान से हो कर परमानंदपुर लिंक रोड पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. कई बार ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर विरोध प्रकट कर काम को रोका भी, बावजूद संवेदक अपनी मनमानी से बाज नहीं आये और लगातार निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं.
54 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क में जहां कार्य धीमी गति से हो रहा है, वही संवेदक सुबोध कुमार सिन्हा माल बनाने में लगे हैं. प्राक्कलन के मुताबिक 60 फीसदी मिस गिट्टी डालना है, जिसमें महज 20 से 30 फीसदी मिस गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. कार्यस्थल पर मौजूद संवेदक के मुंशी से इस निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाये जाने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. ग्रामीण लड्डू मेहता, जब्बार भांट, सुलेमान भांट, यहिया भांट, उस्मान भांट, मुस्तकीम आदि ने कहा कि यहां प्राक्कलन के विरुद्ध काम किया जा रहा है.
लड्डू मेहता ने कहा की सड़क 12 फिट चौड़ी बनानी थी, पर चौड़ाई भी कम कर दी गयी है. इतना ही नहीं सड़क में ढलाई के लिए जो मिस गिट्टी डाली गयी है, उस पर लगातार पानी दिया जाना चाहिए था, वह भी नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने जोर दे कर कहा अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं की गया, तो उन्हें मजबूरन निर्माण कार्य रोकना पड़ेगा.