निर्मली : प्रखंड क्षेत्र स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में संबंधित विद्यालय प्रधानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही चुनाव को लेकर श्री यादव ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाया गया है.
संबंधित मतदान केन्द्रों के विद्यालय प्रधान 03 से 05 नवम्बर 2015 तक रसोईया व सहायक रसोईया को आवश्यक रूप से कार्य करने का निर्देश देंगे. ताकि सभी मतदान कर्मियों को उनके द्वारा चाय,नाश्ता, व भोजन आदि सामग्री समुचित रूप से मिल सके. बताया कि विद्यालय प्रधान को इसके लिए राशि मुहैया कराया गया है.
श्री यादव ने प्रधानाध्यापकों से विद्यालय के संचालन के साथ-साथ ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी को उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी नामांकित छात्रों के खाता संख्या का प्रतिवेदन व पदस्थापना विवरणी कार्यालय को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायें.श्री यादव ने कहा कि विभाग द्वारा मध्य विद्यालय में उपस्कर खरीदारी के लिए राशि उपलब्ध करायी गई थी. जिसका विद्यालय प्रधान द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करायी गई है.
उन्होंने ऐसे विद्यालय प्रधान को अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को सौपने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय प्रधानों को कहा कि निर्मली प्रखंड में 346 शिक्षकों में से बीआरसी को मात्र 276 शिक्षकों का वेतन निर्धारण सेवा पुस्तिका प्राप्त हुआ है. उक्त सेवा पुस्तिका को बीआरसी द्वारा जिला कार्यालय भेज दिया गया है.
शेष 70 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अविलंब कार्यालय में जमा करें, मौके पर बीआरसीसी राम नरेश यादव, पवन कुमार पंकज, रामनरेश प्रसाद, सी आर सीसी शंभू कुमार, राजदेव यादव, जगदीश रजक,रामकृष्ण ठाकुर, रेणु कुमारी, शीला कुमारी चौधरी, नीलम कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजीता कुमारी, अल्फा निगार, सोफिया बानो, ममता कुमारी, योगी लाल राय, बद्री नारायण वर्मा, सफीद आलम, जयकृष्ण यादव, टुनटुन कुमार कामत आदि उपस्थित थे.