वीरपुर : लालू व नीतीश ने 25 वर्षों में कोसी समेत संपूर्ण बिहार को लूटने का काम किया है. आप मुझे एक वर्ष का अवसर दें, मैं कोसी समेत बिहार की तसवीर बदल दूंगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार मिश्र के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
अनुमंडल मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी सभा में श्री रंजन ने कहा कि मेरी पार्टी की सरकार बनने पर बटाइदारी करने वाले किसानों को जहां उनका वाजिब हक दिया जायेगा. छात्राओं को मैट्रिक पास करने पर दो वर्षीय रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देकर अपने पैरों खड़ा किया जायेगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को बिना ब्याज के पांच लाख का ऋण मुहैया कराया जायेगा. किसानों के लिए मुफ्त खाद्य-बीज के साथ मुफ्त बिजली की व्यवस्था की जायेगी.
टीबी व कैंसर बीमारी से किसी मरीज को मरने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने लोक लुभावन नारे देकर आम मतदाताओं से उनके प्रत्याशी को अपना वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लालू, नीतीश व प्रधानमंत्री को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर कटाक्ष करते कहा कि वे मध्य प्रदेश से भाग कर आये हैं और बिहार की राजनीति कर रहे है.
उन्होंने लालू व नीतीश को नसीहत देते हुए कहा कि बिहार की स्मिता के मुद्दे पर दोनों काे शरद यादव से परहेज करना चाहिए. सभा में पप्पू यादव के साथ आये पार्टी नेता हाजी नूर मदनी ने भी जाप उम्मीदवार को पक्ष में मतदान करने की अपील की. अध्यक्षता रमेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर मुकेश कुमार पप्पू, शरद भगत, विकास कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.