सुपौल : भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना का जन संपर्क अभियान निरंतर जारी है. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मरौना प्रखंड के सिसौनी छींट, एकडारा, जोबहा, कचहरी टोला, नव टोलिया, मुसहरी टोला आदि क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही भाजपा को भारी बहुमत देने की मतदाताआें से अपील की.
मौके पर प्रत्याशी श्री मुन्ना ने मतदाताओं को मालिक नहीं बल्कि सेवक चुनने की अपील की. प्रखंड क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जताते उन्होंने कहा कि बिजली व सड़क जैसी समस्याओं से यह इलाका जूझ रहा है.
25 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता व राज्य सरकार के मंत्री के कार्यकाल में भी यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है. इस बार के चुनाव में जनता इसका बदला लेगी. केंद्र के बाद बिहार में भी भाजपा की सरकार बनी, तो राज्य का भी चतुर्दिक विकास होगा. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दानी चौपाल, सुरेश कुमार सुमन, राजधर यादव, मो सज्जाद, सूर्य नारायण कामत आदि मौजूद थे.