जदिया : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार जुमलेबाजों की सरकार है और महागंठबंधन के नेता झूठ बोल कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. दोनों दलों के नेताओं से देश का भला नहीं हो सकता. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के नेता सह पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के जदिया हाइस्कूल मैदान में पार्टी प्रत्याशी अमला देवी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में घोषणा की थी कि विदेश से कालाधन लायेंगे एवं भारत के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये दिये जायेंगे. पर, प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे जुमला बताया जा रहा है. साढ़े 10 लाख नौजवान अपने परिवार से दूर रह कर रोटी के लिए बाहर जाते हैं. यदि उनकी सरकार बनी, तो शराब बंदी को पूर्ण रुपेण लागू किया जायेगा. बेटी की शादी में 51-51 हजार रुपये दिये जायेंगे.
पूर्व सांसद अखलाक अहमद ने लालू- नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिलाध्यक्ष प्रो जगदीश प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं गुलाबचंद्र बोस के संचालन में आयोजित सभा को पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव, जगदेव राम, फैजान सरवर, सिकंदर सरदार, अनिल मेहता, राम झा आदि ने भी संबोधित किया.