कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
निर्मली : विधानसभा निर्वाचन को लेकर हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण कराया गया. शिविर में मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपीएट की जानकारी दी गयी.
मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री शेखर ने मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मी हरेक तथ्यों की जानकारी ले लेंगे. ताकि मतदान केंद्रों पर सुव्यवस्थित तरीके से मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करायी जा सके.
प्रशिक्षण के बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में मतदान कर्मियों को दैनिक भत्ता के रूप में द्वितीय स्तर के मतदान कर्मियों को 1800 रुपये तथा तृतीय स्तर के मतदान कर्मियों को 1200 रुपये के निर्धारित दर से भुगतान किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ निर्मली परशुराम सिंह, बीडीओ मरौना सुशील कुमार, बीइओ परमा नंद यादव, सीओ रवीन्द्र कुमार सहित मतदान कर्मी उपस्थित थे.