986 कर्मियों ने बैलेट के माध्यम से किया मतदान
निर्मली : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 के तहत हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परिसर स्थित मतदान सुविधा केंद्र पर मंगलवार को मतदान कर्मियों ने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के देख-रेख में कर्मियों ने बैलेट पेपर के माध्यम से वोट गिराया.
मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुधांशु शेखर ने मतदान कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग बैलेट पेपर के माध्यम से करने का निर्देश दिया. विदित हो कि निर्मली विधान सभा के मतदान कर्मियों की कुल 625 व सुपौल विधान सभा के मतदान कर्मियों की 361 कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान किये जा रहे बक्से को सील करने के बजाय ताला लगाया गया था. मतदान बक्से में सील नहीं होने से उपस्थित मतदाताओं में संशय की स्थिति बनी हुई थी. इस बाबत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बक्से को सील नहीं किया गया है, बल्कि ताला लगाया गया है.