हिंदू – मुसलिम मिल कर मनाते है मुहर्रम का पर्व फोटो -16कैप्सन – ताजिया के साथ स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के तेकूना पंचायत में रविवार को शहादत का पर्व मुहर्रम को मनाये जाने का तरीका ही अलग है. तेकूना पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित दास टोला से निकाले जाने वाले ताजिये में गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. पर्व के मौके पर कई वर्षों से हिंदू परिवार द्वारा ताजिया का निर्माण करवा कर मुसलिम भाइयों को समर्पित किया जाता है. इस टोले के सभी हिंदू व मुसलिम एक साथ मिल कर ताजिया भ्रमण में शामिल होते हैं. हिंदू बनवाते हैं ताजियाताजिया निर्माण कराये जाने पर वार्ड नंबर आठ निवासी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि तकरीबन 18 वर्ष पूर्व उनका पुत्र चंदन कुमार घर छोड़ कर चला गया था. श्री चौधरी सहित उनके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इससे व्यथित श्री चौधरी को किसी ने मुहर्रम के मौके पर ताजिया कबूल किये जाने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने ताजिया बनवाने की बात कबूल की और श्री चौधरी का पुत्र चंदन 17 वर्ष के बाद घर लौट आया. श्री चौधरी ने बताया कि वे तब से ताजिया बनवा कर स्थानीय निवासी मो मुस्तकीम को समर्पित करते आ रहे हैं. इस उपलक्ष्य में टोले के लोग परस्पर सहयोग व भाइचारे के साथ ताजिया में शामिल होते हैं. वहीं मो मुस्तकीम ने भी श्री चौधरी की बातों का समर्थन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ताजिया के दौरान जंगी से लेकर खेल में भी आपसी भागीदारी बनी रहती है.
BREAKING NEWS
हिंदू – मुसलिम मिल कर मनाते है मुहर्रम का पर्व
हिंदू – मुसलिम मिल कर मनाते है मुहर्रम का पर्व फोटो -16कैप्सन – ताजिया के साथ स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के तेकूना पंचायत में रविवार को शहादत का पर्व मुहर्रम को मनाये जाने का तरीका ही अलग है. तेकूना पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित दास टोला से निकाले जाने वाले ताजिये में गंगा-जमुनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement