सुपौल : दशहरा के मौके पर स्थानीय गांधी मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को पूजा समिति द्वारा राम कथा का आयोजन कराया गया. हिमाचल प्रदेश से आये परम पूज्य पंडित विरेश मैत्रेय के संगीत मय राम कथा प्रस्तुति में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्ति रस से सराबोर हुए.
कार्यक्रम के दौरान पंडित मैत्रेय ने राम कथा के शबरी प्रसंग पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. उन्होंने कहा कि माता शबरी दस हजार वर्षों तक राम नाम का जाप किया. तत्पश्चात उन्होंने प्रभु राम की कृपा प्राप्त किया. कहा कि राम नाम का जाप कलयुग का तारक मंत्र है. बताया कि हम लोग थोड़ा समय राम नाम का जाप करके फल की चिंता करने लगते हैं. कहा कि शबरी की भक्ति हमें सिखाता है कि तारक मंत्र के जाप से उसका फल भक्तों को अवश्य ही प्राप्त होता है.
कहा कि भगवान अपने भक्त को बड़ा मानते हैं. कहा कि भक्त चाहे तो कुछ भी कर सकता है. परमात्मा व जीवात्मा का संबंध अनोखा होता है इस कारण भक्त का परम लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना होना चाहिए.. उन्होंने भक्तों से कहा कि लंका जाने के समय हनुमान जी ने असुरों के बीच एक भक्त को राम – राम का जाप करते देखा.
बताया कि हरि नाम के जाप से ही मानव भव सागर को प्राप्त कर लेता है. पंडित मैत्रेय ने चर्चा के दौरान कई भक्ति मय संगीत की भी प्रस्तुति दी. जहां उपस्थित भक्त गण झूमते रहे. कार्यक्रम के उपरांत जग मग जगमग ज्योत जगे हैं की प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने माता की जयकारे लगाये.