सुपौल : एनडीए गंठबंधन के भाजपा प्रत्याशी के रूप में किशोर कुमार 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सहरसा जिले के रौता खेम निवासी श्री कुमार इससे पूर्व भी सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2005 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत चुके हैं. 2010 में इसी विधानसभा क्षेत्र से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पर, इस बार भाजपा ने सुपौल विधानसभा क्षेत्र से इन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाया है.
नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र में श्री कुमार ने वर्ष 2015-16 आय कर विवरणी में उपदर्शित कुल रकम स्वंय की 06 लाख 94555 रुपये व पत्नी का 03 लाख 80 हजार 02 रुपये दिखाया है. स्वंय व पत्नी को मिला कर 95 लाख 40 हजार 400 रुपये के अनुमानित बाजार मूल्य की जमीन के मालिक श्री कुमार के नाम से 12 लाख 90 हजार 400 रुपये व पत्नी के नाम से 82 लाख 50 हजार रुपये की कीमत की है.