27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर तस्करी के सामान के साथ दो नेपाली समेत चार गिरफ्तार

कुनौली : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 222 के समीप सोमवार को एसएसबी के जवानों ने 14 क्विंटल तंबाकू एवं चार नेपाल नंबर की बाइक के साथ दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. एसएसबी 35 वीं बटालियन के सहायक कमांडेट अविनाश कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत-नेपाल सीमा के समीप शांति वन […]

कुनौली : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 222 के समीप सोमवार को एसएसबी के जवानों ने 14 क्विंटल तंबाकू एवं चार नेपाल नंबर की बाइक के साथ दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है.

एसएसबी 35 वीं बटालियन के सहायक कमांडेट अविनाश कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत-नेपाल सीमा के समीप शांति वन के पास एसएसबी जवानों द्वारा गश्ती के दौरान भारतीय प्रभाग से नेपाल ले जाये जा रहे तस्करी के सामानों को जब्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि एसएसबी को देखते ही तस्कर सामान छोड़ कर भागने लगे जिसे खदेड़ कर सामान समेत पकड़ लिया गया. श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रवींद्र यादव एवं राज देव यादव नेपाल के सप्तसरी जिला का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि जब्त सामान व गिरफ्तार तस्कर को कस्टम के हवाले किया गया है.

एसएसबी द्वारा की गयी इस कार्रवाई में जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह, आनंद तिवारी, दिनेश कुमार सिंह व सब- इंस्पेक्टर राजीव खत्री शामिल थे.

तस्करी के सामान के साथ दो गिरफ्तार : बसंतपुर. भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को एसएसबी 45 वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान ठेला पर लदे तस्करी का सामना सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कस्टम के हवाले किया है.
इस बाबत जानकारी देते एसएसबी के सहायक सेना नायक उत्कृष्ट पांडे ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 205/1 के समीप दो व्यक्ति द्वारा चक्की मशीन, 10 एच पी का मोटर और एक बोरा खाद ठेला पर लाद कर ले जाया जा रहा था. जहां गश्ती के दौरान जवानों ने सामग्री सहित दो तस्करों को धर दबोचा.
बताया कि पकड़े गये दोनों व्यक्ति मो बसीर व मो अती उल्लाह नेपाल के भंटाबाड़ी का रहने वाला है.भीमनगर स्थित कस्टम कार्यालय के इंस्पेक्टर ऋषि राज ने बताया कि एसएसबी द्वारा पकड़े सामानों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें