36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि पदाधिकारी ने की बिचड़ों की जांच

सरायगढ़. धान के बिचड़े में अंकुरण नहीं होने के संबंध में किसानों द्वारा दर्ज शिकायत के आलोक में कृषि विभाग द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल साह ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर स्थानीय किसान रामी लाल यादव, पिपराखुर्द के नरेश मेहता, विंदेश्वरी मंडल, किसानपुर प्रखंड के परसामाधो निवासी राजेश […]

सरायगढ़. धान के बिचड़े में अंकुरण नहीं होने के संबंध में किसानों द्वारा दर्ज शिकायत के आलोक में कृषि विभाग द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल साह ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर स्थानीय किसान रामी लाल यादव, पिपराखुर्द के नरेश मेहता, विंदेश्वरी मंडल, किसानपुर प्रखंड के परसामाधो निवासी राजेश राय, राज नारायण चौधरी, बच्चा बाबू राय आदि किसानों के बिचड़े का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. डीएओ श्री साह ने बताया कि बीज ग्राम योजना के तहत किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया था. बताया कि जांच के दौरान बीज ग्राम, श्रीविधि, शंकर धान सहित अन्य बीजों की जांच की गयी. जिसमें गड़बड़ी पायी गयी. उन्होंने बताया कि अंकुरण नहीं होने के संबंध में राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि मिली शिकायत के आलोक में विभिन्न पदाधिकारियों को सभी प्रखंडों में जांच के लिए भेजा गया है. मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक मनोज कुमार ने उत्तम खेती के लिए कृषकों को जागरूक होने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर में आयोजित खरीफ किसान सम्मेलन में कृषकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कुमार मिश्र, कृषि समन्वयक चंद्र मोहन कुमार, सतीश कुमार राय, अरविंद कुमार चौधरी, किसान सलाहकार देवेंद्र भारती, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें