28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली पोल लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

कुनौली: बिजली विभाग द्वारा बिना भूस्वामी के इजाजत के उनकी जमीन पर 11 हजार वोल्ट का पोल व तार लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. जमीन मालिकों ने बताया कि पोल गाड़ने के समय संबंधित एजेंसी साई इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के व्यवस्थापक को इस बाबत सूचना दी गयी थी. प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने भूस्वामियों […]

कुनौली: बिजली विभाग द्वारा बिना भूस्वामी के इजाजत के उनकी जमीन पर 11 हजार वोल्ट का पोल व तार लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. जमीन मालिकों ने बताया कि पोल गाड़ने के समय संबंधित एजेंसी साई इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के व्यवस्थापक को इस बाबत सूचना दी गयी थी. प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने भूस्वामियों को नुकसान नहीं होने देने का आश्वासन भी दिया था तथा कार्य पर रोक भी लगाया था.

बावजूद फिर से काम चालू प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. भूस्वामी परमानंद सिंह, वीरेंद्र विपिन आदि ने बताया कि जमीन का मूल्य करोड़ों में हैं. 11 हजार वोल्ट का तार व पोल लग जाने से उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी. ग्रामीणों ने इस बाबत विभागीय अधिकारियों के साथ ही डीएम, एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी है.

महीनों से नहीं हुई आरकेएस की बैठक : सरायगढ़. पीएचसी भपटियाही में कई महीनों से रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं होने के कारण छोटे-मोटे कार्य के निष्पादन में भी परेशानी हो रही है. पीएचसी में बिजली, शौचालय एवं खिड़की के टूटे शीशे की मरम्मत करना आवश्यक है. खर्च की मंजूरी रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद ही मिल सकती है, लेकिन कई महीनों से बैठक नहीं होने के कारण किसी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें