बैजनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय सौर बाजार के प्रांगण में सोमवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ प्रखंड जदयू अध्यक्ष विजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया.
राजनीति यादव के संचालन व प्रखंड पर्यवेक्षक इंद्रभूषण सिंह इंदू की उपस्थिति में चले धरना को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी, जनविरोधी विधेयक बताया.
उन्होंने कहा कि किसान को धान का घोषित समर्थन मूल्य लागू हो. पर्यवेक्षक श्री इंदू ने कहा कि देश के गरीब गुरबों को काला धन का सपना दिखाकर 15 से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी थी. जो संभव नहीं लग रहा है. धरना को चंदौर मुखिया अवधेश कुमार, उपेन्द्र गुप्ता, जिला छात्र समागम के अमर यादव, रतन कुमार, तारणी प्रसाद मेहता, बबुजन साह, बटेश्वर शर्मा, बलराम प्रसाद गुप्ता, कुमारी मधु, नारायण यादव, मनोज कुमार, विजय यादव, पुलेन्द्र मेहता, दिलीप दिनकर, अनिल यादव, राकेश कुमार, ललन यादव, रामविलास यादव, कामेश्वर यादव, महेन्द्र पासवान, चन्द्रशेखर आजाद, भोला प्रसाद यादव, शिवनारायण सादा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध किया.