सुपौल : भाजपा नेता व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव का समाहरणालय के समीप शुक्रवार को सहरसा जाने के क्रम में भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मौके पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के ढकोसले को जनता जान चुकी है.
लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा का ही साथ देगी. सूबे में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है और जंगलराज टू कायम हो चुका है. नीतीश कुमार ने खुद को बड़ा नेता साबित करने के लिए जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. पर, मांझी ने सत्ता में आने के बाद अपनी समझ-बूझ से निर्णय लेना प्रारंभ कर दिया. नीतीश को मांझी की स्वतंत्रता बरदाश्त नहीं हुई.
लिहाजा एक महादलित हो अपमानित कर मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. जनता सब जानती है और नीतीश के करतूतों का जवाब विधानसभा चुनाव में देगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा दिगंबर प्रसाद मेहता, प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक कुमार आनंद, सुगंबर प्रसाद मेहता, अफशेष निषाद, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार वर्मा, बद्री प्रभाकर, प्रदीप कुमार मेहरा, आनंद प्रकाश, मनीष कुमार, छोटे लाल यादव, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.