21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक रही शराब

छातापुर. क्षेत्र में अनुज्ञप्तिधारी शराब विक्रेता नियम-कायदे को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से शराब की बिक्री को अंजाम दे रहे हैं. इस कार्य में विभागीय मिलीभगत की भी बात कही जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित मूल्य से अधिक राशि पर शराब बिक्री हो रही है. दुकान पर रेट लिस्ट नहीं टंगे […]

छातापुर. क्षेत्र में अनुज्ञप्तिधारी शराब विक्रेता नियम-कायदे को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से शराब की बिक्री को अंजाम दे रहे हैं. इस कार्य में विभागीय मिलीभगत की भी बात कही जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित मूल्य से अधिक राशि पर शराब बिक्री हो रही है. दुकान पर रेट लिस्ट नहीं टंगे होने से संचालक द्वारा मनमाना कीमत वसूला जा रहा है. बोतल पर अंकित मूल्य से 20 से 25 प्रतिशत अधिक राशि लेकर शराब बेची जा रही है. इस बाबत उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर दुकानदार द्वारा शराब बेचे जाने की लिखित शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. दुकानदार द्वारा रेट चार्ट नहीं टांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब से बोतल पर मूल्य अंकित किया जाने लगा, तब से रेट चार्ट टांगने की आवश्यकता नहीं है. बावजूद इसके दुकानदारों को रेट चार्ट टांगने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें