17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को गोली मार एक लाख लूटे

छातापुर (सुपौल) : राजेश्वरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत गोचर हाट के पास शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी को गोली मार कर एक लाख रुपये लूट लिये. लूट के बाद तीनों अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यवसायी को निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. […]

छातापुर (सुपौल) : राजेश्वरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत गोचर हाट के पास शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी को गोली मार कर एक लाख रुपये लूट लिये. लूट के बाद तीनों अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यवसायी को निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. फिलहाल व्यवसायी की हालत सामान्य बतायी जाती है.
अपराधियों ने घेरा, मारी गोली : अररिया जिला अंतर्गत चनरदेई हाट निवासी मो तबरेज व मो कामिल मवेशी की खरीद के लिए गोचर हाट जा रहे थे. इसी दौरान राजगांव-चरणो पथ पर चंपावती स्थान के पास हथियार से लैस अपराधियों ने उन्हें घेर लिया तथा गोली चला दी. गोली मो तबरेज के दाहिने हाथ में लगी. इसके बाद अपराधियों ने मो तबरेज से 71 हजार व कामिल से 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.
अपराधियों से हुई झड़प : पीड़ितों ने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों के साथ थोड़ी-बहुत झड़प भी हुई, लेकिन पिस्तौल का भय दिखा कर अपराधी रुपये छीन कर फरार हो गये.
स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी व्यवसायियों को गोचर हाट लाया गया. जहां सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी व राजेश्वरी ओपी प्रभारी उदय कुमार ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया. इधर दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी आरंभ कर दी गयी है.
निशाने पर रहे हैं कोसी में व्यवसायी
दो सप्ताह पूर्व भी सहरसा व मधेपुरा में व्यवसायियों को निशाना बनाया गया था. 12 मई को बलवाहाट बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी, विरोध करने पर फायरिंग कर दी थी. इसमें एक युवक अरविंद कुमार को जांघ में गोली लग गयी. इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने दूसरे दिन बलवाहाट बाजार बंद कराया था और एनएच 107 को करीब 8 घंटे तक जाम कर ओपी का घेराव कर डीएसपी, ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार व पुलिस प्रशासन मुरदाबाद के नारे लगाये थे.
वहीं सदर थाना क्षेत्र के गंगजला स्थित डॉ पीके मल्लिक के नर्सिग होम के पास 12 मई की रात लूटपाट का विरोध करने पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी प्रकाश झा को गोली मार कर जख्मी कर दिया था, तो मुरलीगंज के मनहरा नहर पुल के पास 13 मई की सुबह साढ़े छह बजे अपराधियों ने पूर्णिया निवासी मवेशी व्यवसायी को गोली मार कर एक लाख नकदी व मोबाइल लूट लिया था. लोगों ने जख्मी मो अमरूल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया था, जहां से अमरूल को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें