27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी समाज को नहीं मिल रहा उचित स्थान: मनीष

त्रिवेणीगंज. सूबे की राजनीति में मारवाड़ी समाज को उचित स्थान नहीं मिल रहा है. राजनीति के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत की जायेगी. यह बातें बिहार प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान त्रिवेणीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता […]

त्रिवेणीगंज. सूबे की राजनीति में मारवाड़ी समाज को उचित स्थान नहीं मिल रहा है. राजनीति के क्षेत्र में मारवाड़ी समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत की जायेगी. यह बातें बिहार प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान त्रिवेणीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. शाखा अध्यक्ष मनीष चौखानी के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के विधायक व सांसद की संख्या काफी कम है. प्रांतीय महामंत्री आकाश अग्रवाल ने कहा कि आगामी 25 व 26 जुलाई को कटिहार में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा. उन्होंने अधिवेशन में शामिल होने हेतु सदस्यों से आह्वान किया. मौके पर संयुक्त मंत्री मोहित अग्रवाल, सचिव अजय कुमार जैन, सज्जन संत, प्रवीण जैन, अमित चौखानी, नवीन केजरीवाल, गौरी साह, दीपक केजरीवाल, राजू केजरीवावल, कनक चौखानी, रावे अग्रवाल, संदीप सर्राफ, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें