फोटो-10कैप्सन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, किसनपुर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता के विरोध में महीपट्टी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को एसएच 76 को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण में घटिया बालू, सीमेंट और चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार और संवेदक संजय झा जाम स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष व संवेदक के आश्वासन पर जाम समाप्त हो पाया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एसएच 76 महीपट्टी से साह एवं मंडल टोला होते हुए सिगिंआवन तक सड़क निर्माण होना है. सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 02 करोड़ 34 लाख रुपये है. पर, संवेदक द्वारा आज तक योजना स्थल पर कार्य से जुड़ा बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के साथ पुल निर्माण भी हो रहा है, लेकिन पुल की जगह पर डायवर्सन नहीं बनाया गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. जाम स्थल पर मौजूद संवेदक संजय झा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगे गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जायेगा. जो गड़बड़ी हुई उसे दूर किया जायेगा. जाम में अखिलेश कुमार सिंह, बुलो सिंह, भागवत साह, मनुलाल साह, विद्यानंद साह आदि शामिल थे. इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
घटिया निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
फोटो-10कैप्सन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, किसनपुर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता के विरोध में महीपट्टी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को एसएच 76 को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण में घटिया बालू, सीमेंट और चिप्स का इस्तेमाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement