निर्मली : मरौना प्रखंड में हड़री पंचायत स्थित बोदराही गांव में स्थित पॉली हाउस फार्म का शनिवार को जिला उद्यान निदेशक ज्ञान चंद तथा कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के वैज्ञानिक ई प्रमोद कुमार चौधरी व वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद फार्म में लगे पौधों को सालों भर जिंदा रखने के लिए सृजनात्मक टिप्स कृषकों को दिया दिया. कहा कि इस क्षेत्र में स्थापित पॉली हाउस फार्म कृषकों के लिए वरदान है.
गौरतलब है कि इस कृषि फार्म हाउस की स्थापना कृषक पुरुषोत्तम यादव के प्रक्षेत्र में किया गया है. फार्म का मुख्य उद्देश्य मौसमी सब्जियों व फलों तथा फूलों की गुणवत्तापूर्ण खेती कर आमदनी को बढ़ावा देना है. कृषकों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र के कृषक लाभदायक, गुणवत्तायुक्त तथा टिकाऊ खेती कर सकते हैं.
सहायक उद्यान निदेशक ने पॉली हाउस को मॉडल एवं आकर्षक बनाने की बात कही. मौके पर कृषक हरिवंश मणि, रामवृक्ष यादव, गंगा प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव, कृषि समन्वयक नवल किशोर वर्मा, रमन राजन, परमेश्वरी मुखिया, योगी यादव, कमलेश्वरी यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, दामोदर यादव, सत्य नारायण यादव, नीलाधर यादव, संतोष कुमार, हृदय नारायण यादव, श्रीकांत राय आदि उपस्थित थे.