21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ के खिलाफ पब्लिक विजिलेंस कमेटी करेगी आंदोलन

प्रतिनिधि, सुपौल राघोपुर की दलित सीडीपीओ को धमकी दिये जाने के मामले में चर्चा में आये जिले के डीपीओ रमेश कुमार ओझा के खिलाफ पब्लिक विजिलेंस कमेटी ने चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है.इस कड़ी में 17 मई को जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ परिसर में जिले के तमाम वैसी सेविका व सहायिका की बैठक […]

प्रतिनिधि, सुपौल राघोपुर की दलित सीडीपीओ को धमकी दिये जाने के मामले में चर्चा में आये जिले के डीपीओ रमेश कुमार ओझा के खिलाफ पब्लिक विजिलेंस कमेटी ने चरणबद्ध आंदोलन का एलान किया है.इस कड़ी में 17 मई को जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ परिसर में जिले के तमाम वैसी सेविका व सहायिका की बैठक बुलायी गयी है जो किसी ना किसी प्रकार से डीपीओ ओझा से प्रताडि़त रहे हैं. गुरुवार को पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि श्री ओझा ने अपने तीन वर्ष चार माह के कार्यकाल में भयादोहन कर सीडीपीओ, सेविका व सहायिका से करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है.नियम के विपरीत उन्होंने सेविका-सहायिका को चयनमुक्त किया है.इस आड़ में जिले भर में बहाल एजेंट के माध्यम से करोड़ों की उगाही की गयी है.श्री ओझा के चरित्र पर भी कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उनका संरक्षण होता रहा है.कहा है कि श्री ओझा द्वारा अल्पावास गृह एवं महिला हेल्पलाइन के कर्मी के नियोजन में भी अनियमितता बरती गयी है.उन्होंने कहा है कि श्री ओझा के कार्यकाल की निगरानी जांच होनी चाहिए, सीडीपीओ राघोपुर के आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज होना चाहिए.उन्होंने कहा है कि पब्लिक विजिलेंस कमेटी डीपीओ रमेश कुमार ओझा से पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाने के प्रति कृतसंकल्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें