22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत के बीच गुजरी भूकंप पीडि़तों की रात

फोटो -10कैप्सन- भूकंप के दहशत से रतजगा करते लोगप्रतिनिधि,सुपौल मंगलवार को लगातार भूकंप के तीन झटके झेल चुके जिले वासियों की मंगलवार की रात दहशत के बीच बीती.हालांकि पूरी रात सुकून के साथ बीतने के कारण बुधवार को स्थिति सामान्य नजर आयी.सरकारी कार्यालयों एवं बाजारों में भी रौनक देखी गयी. दरअसल महज डेढ़ घंटे के […]

फोटो -10कैप्सन- भूकंप के दहशत से रतजगा करते लोगप्रतिनिधि,सुपौल मंगलवार को लगातार भूकंप के तीन झटके झेल चुके जिले वासियों की मंगलवार की रात दहशत के बीच बीती.हालांकि पूरी रात सुकून के साथ बीतने के कारण बुधवार को स्थिति सामान्य नजर आयी.सरकारी कार्यालयों एवं बाजारों में भी रौनक देखी गयी. दरअसल महज डेढ़ घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके आने से लोग काफी भयभीत थे.भूकंप की तीव्रता चाहे जो भी रही हो, भूकंप पीडि़तों का मानना है कि 25 अप्रैल की तुलना में मंगलवार का झटका कुछ अधिक ही भयभीत कर गया.हालांकि यह भी सच है कि अप्रैल माह में लगातार तीन दिनों तक भूकंप के साये में जिंदा रहे लोगों को मंगलवार का भूकंप ज्यादा देर तक भयभीत नहीं रख सका.संभवत: इसका वजह पूर्व का अनुभव रहा जिसमें जानमाल को भी अधिक नुकसान नहीं पहुंचा था. मंगलवार की रात भूकंप से भयभीत अधिकांश लोगों ने रात जाग कर बितायी.कुछ लोग देर रात तक समाचार चैनलों को देखते रहे और भूकंप की संभावनाओं तथा जान माल को हुई क्षति का जायजा लेते रहे.लोगों में चिंता इस लिए भी बनी रही कि अगले 24 घंटे तक सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी थी.बुधवार को ज्यों-ज्यों दिन बीतता गया, स्थिति सामान्य होती गयी.हालांकि लोगों के बीच भूकंप चर्चा का विषय बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें