फोटो -11कैप्सन- बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें हाल के दिनों में आये प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के बाद मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया और वर्तमान स्थिति पर गहन चर्चा की गयी. बैठक में अनुदान वितरण व किसानों की अन्य समस्या को लेकर पार्टी की एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निष्कासन का उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया. सदस्यों ने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उठाया गया उचित कदम बताया और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के प्रति आस्था व्यक्त की गयी. सदस्यों ने कहा कि सांसद के क्रिया-कलाप से दल को क्षति पहुंच रही थी.बैठक में चार सदस्यीय अनुशासन कमेटी का गठन किया गया जिसके संयोजक पूर्व सांसद महेंद्र नारायण सरदार बनाये गये. जबकि सदस्य पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत, सियाराम यादव, दिनेश यादव एवं अकील अहमद खां बनाये गये.बैठक में भूकंप में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.इस मौके पर अजय कुमार अजनबी, रामनाथ मंडल, भूप नारायण यादव, छाया रानी, रंभा देवी, शायरा खातुन, रामसागर पासवान, शिव नारायण यादव, मोतीउर्रहमान खां, अवधेश भगत, उपेंद्र भिंडवार, माणिक लाल यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राजद की बैठक में पप्पू यादव के निष्कासन का स्वागत
फोटो -11कैप्सन- बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें हाल के दिनों में आये प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के बाद मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया और वर्तमान स्थिति पर गहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement