36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित कर्मियों के स्थानांतरण की मांग

सुपौल. राजद अकलियत कमेटी के नगर अध्यक्ष मो शमसुल कमर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर जिले में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित कर्मियों के स्थानांतरण की मांग की है. आवेदन में श्री सिद्दीकी ने कहा है कि समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक कई कर्मी 10-15 वर्षों से अधिक समय से एक […]

सुपौल. राजद अकलियत कमेटी के नगर अध्यक्ष मो शमसुल कमर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर जिले में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित कर्मियों के स्थानांतरण की मांग की है. आवेदन में श्री सिद्दीकी ने कहा है कि समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक कई कर्मी 10-15 वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं. कहा कि ऐसे कर्मी कार्य के प्रति लापरवाह हैं और उन्हें अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है. अधिकारियों के विश्वास पात्र होने के कारण ऐसे कर्मी अवैध रूप से वसूली करते हैं. कर्मियों के इस रवैये के कारण लोगों का शोषण हो रहा है. नगर अध्यक्ष ने कहा है कि अधिकारियों और ऐसे भ्रष्ट कर्मियों की मिलीभगत से समाहरणालय से लेकर निरीक्षण भवन तक की सामग्री बदली जा चुकी हैं. बदली गयी सामग्रियों को कर्मी अपने निजी उपयोग में लाते हैं. इन सामग्रियों का भंडार पंजी भी संधारित नहीं की जाती है. उन्होंने पूरे मामले की जांच निगरानी विभाग से कराने तथा संबंधित अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. साथ ही तीन वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित कर्मियों के स्थानांतरण की मांग भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें