प्रतिनिधि, सुपौल कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के नियोजन में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को सुपौल पहुंची. टीम ने जांच आरंभ कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद डीएम एलपी चौहान ने अपर समाहर्ता अरुण कुमार को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने चतुर्थवर्गीय कर्मियों के चयन में अनियमितता की शिकायत करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. राज्य स्तरीय टीम ने शुरू की जांच बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जांच के लिए गठित दो सदस्यीय टीम गुरुवार की सुबह सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पहुंची. टीम में बांका के कार्यक्रम पदाधिकारी मो इम्तियाज अहमद एवं पूर्णिया के एआरपी मनोहर प्रसाद सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने नियोजन से संबंधित सभी कागजात को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दिया है. टीम नियोजन की पूरी प्रक्रिया की जांच करेगी और रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना को सौंपेगी. अपर समाहर्ता भी करेंगे जांच डीएम ने अपर समाहर्ता अरुण कुमार को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. संभावना जतायी जा रही है कि एक सप्ताह में एडीएम श्री कुमार द्वारा जांच रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
BREAKING NEWS
कस्तूरबा विद्यालय नियोजन मामले मे जांच के लिए पहुंची राज्य स्तरीय टीम
प्रतिनिधि, सुपौल कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के नियोजन में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को सुपौल पहुंची. टीम ने जांच आरंभ कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद डीएम एलपी चौहान ने अपर समाहर्ता अरुण कुमार को पूरे मामले की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement