24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा

फोटो-10कैप्सन- बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि,सुपौल जदयू कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को स्थानीय व्यापार संघ सभा भवन में हुई. जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले के सभी प्रखंडों की आये कलाकार, साहित्यकार, कला धर्मी, संस्कृति कर्मी आदि ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित […]

फोटो-10कैप्सन- बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि,सुपौल जदयू कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को स्थानीय व्यापार संघ सभा भवन में हुई. जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले के सभी प्रखंडों की आये कलाकार, साहित्यकार, कला धर्मी, संस्कृति कर्मी आदि ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरि शंकर प्रसाद ने सूबे के सभी कलाकार, साहित्यकार, नाठककार, चित्रकला, संगीतकला, बुनकर आदि विधाओं से जुड़े लोगों से मंच से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इस वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्यों की जानकारी दी. कहा कि सुपौल जिले में भी शीघ्र संगठन का विस्तार किया जायेगा. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेद कुमार जैन के संचालन में हुई बैठक को जिलाध्यक्ष श्री कामत समेत प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, जिला युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिबू पासवान, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष योग माया देवी, अभिषेक पंसारी, संजय कुमार अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अजय कुमार अजनबी, कंचन कुमार जायसवाल, महेश कुमार भगत, पप्पू कुमार साह, योगेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें