28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर मासूम की मौत, उपद्रव, लाठीचार्ज

सुपौल : मुख्यालय स्थित महावीर चौक के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक से कुचल कर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे लोग और भड़क गये व पुलिस पर पथराव […]

सुपौल : मुख्यालय स्थित महावीर चौक के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक से कुचल कर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया.
इससे लोग और भड़क गये व पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयीं. करीब तीन घंटे तक जाम कर लोगों ने प्रशासन के विरोध में नारे भी लगाये. बाद में सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल, सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा व पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा के हस्तक्षेप से जाम समाप्त कराया जा सका.
चालक व खलासी फरार : चैनसिंहपट्टी निवासी मो कैश शाह अपने चार वर्षीय पुत्र मो आमिर को अपने घर ले जा रहा था. महावीर चौक के पास ट्रक की ठोकर से उसकी साइकिल असंतुलित हो गयी. इससे आमिर सड़क पर गिर गया व ट्रक ने उसे कुचल दिया.
घटना के बाद वाहन चालक व सह चालक ट्रक छोड़ फरार हो गये. आमिर हुसैन चौक निवासी अघानु शाह के घर स्थित अपने ननिहाल आया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि प्रशासनिक मिलीभगत से ही नो इंट्री अवधि के दौरान बेरोक-टोक ट्रकों का परिचालन जारी रहता है. नो इंट्री का सख्ती से पालन होता तो दुर्घटना को टाला जा सकता था.
पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग : जाम के दौरान अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया. दरअसल, पुलिस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जा रही थी. लेकिन लोगों का कहना था कि सड़क से शव हटाने के पूर्व बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा सका. अचानक हुए लाठीचार्ज के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोशितों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस को लौटना पड़ा. पथराव से पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें भी आयी
सदर अस्पताल में भी किया हंगामा : बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. शव को देख बच्चे की मां और नानी बदहवास हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इसके कुछ देर बाद ही लोगों ने अस्पताल परिसर में भी हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिजनों का उचित उपचार नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें