सुपौल . जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार झा ने जिलाधिकारी से विगत दिनों लगातार आयी आंधी व बारिश से रबी फसलों के साथ ही दलहन, आम व लीची जैसे फसलों की क्षति का भी आकलन कर मुआवजा या सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस बाबत जारी विज्ञप्ति में श्री झा ने कहा है कि जिला मुख्यालय के दक्षिण कर्णपुर, सुखपुर, परसरमा, बरैल, बरुआरी आदि गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. जिससे रबी फसलों के साथ ही आम व लीची की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया है कि इस क्षेत्र के किसानों के आय का यह मुख्य श्रोत है. लिहाजा फसल क्षति सर्वेक्षण में इन फसलों को भी शामिल किया जाना चाहिए.