सुपौल: विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष का इजहार किया है. इस मौके पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर आतिशबाजी व मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.साथ ही नरेंद्र मोदी, अमित शाह आदि नेताओं के समर्थन में नारे भी लगाये.
जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि अब तक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी आठ करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी थी. लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने 10 करोड़ से अधिक पार्टी कार्यकर्ता बना कर दल को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्रदान किया है.उन्होंने कहा कि मात्र दस महीनों में पीएम श्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. 2022 तक विश्व गुरु बनने की ओर राष्ट्र अग्रसर है.
प्रांतीय सदस्य डॉ विजय शंकर चौधरी ने पार्टी की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया.कहा कि भाजपा सबसे बड़े व मजबूत संगठन के रूप में उभरी है.आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम अवतार गुप्ता, मनोज कुमार बबलू, महामंत्री राणा रंधीर कुमार, उषा साह, बलराम कामत, सरोज झा, विनीत मिश्रा, विमलेंदु कुमार, राजधर यादव, मिथिलेश यादव, रजनीश सिंह, सुरेंद्र नारायण पाठक, मो जहीर, परमानंद सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रकाश झा, जयंत मिश्रा, संतोष सिंह, रोहित मिश्रा, राजेश सिंह, योगेंद्र रजक, इंद्र नारायण मिश्र, डॉ राजा, गौतम मिश्र आदि उपस्थित थे.