27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित चिकित्सक व प्रबंधक के वेतन पर रोक

प्रतिनिधि, सुपौलएसडीएम के निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ रीता सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक मासूम इकबाल के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए डीएम एलपी चौहान ने सिविल सर्जन को दोनों चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक […]

प्रतिनिधि, सुपौलएसडीएम के निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ रीता सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक मासूम इकबाल के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए डीएम एलपी चौहान ने सिविल सर्जन को दोनों चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी द्वारा यह कहा जाना कि दोनों चिकित्सक की यही स्थिति है को उनकी प्रशासनिक अक्षमता मानते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी गयी है. गौरतलब है कि एसडीएम विमल कुमार मंडल द्वारा 30 मार्च को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया था.निरीक्षण के दौरान डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ रीता सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक मासूम इकबाल कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये थे.एसडीएम ने पत्रांक 187/ गो दिनांक 30 मार्च 2015 के माध्यम से डीएम को समर्पित प्रतिवेदन में बताया है कि अस्पताल उपाधीक्षक से पूछने पर बताया गया कि दोनों डॉक्टर के रोज की यही स्थिति है.जबकि अस्पताल के बेड पर चादर एवं मच्छरदानी उपलब्ध नहीं रहने तथा व्यवस्थापक की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी थी.जिला पदाधिकारी ने प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अनुपस्थित चिकित्सक एवं प्रबंधक के एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें