27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दो की मौत, तीन घायल

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार के अपराह्न तेज हवा के साथ हुई मुसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आया व्यक्ति डहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी बताया जाता है. मुखिया विजय प्रकाश यादव ने बताया कि स्व जिया लाल यादव का 48 […]

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार के अपराह्न तेज हवा के साथ हुई मुसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आया व्यक्ति डहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी बताया जाता है. मुखिया विजय प्रकाश यादव ने बताया कि स्व जिया लाल यादव का 48 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र यादव अपने दरवाजे पर था. जिसकी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. मुखिया ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. इधर तेज हवा और बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. खेतों में लगी फसलों के धराशायी होने से किसान जहां चिंतित हैं वहीं कई गरीब परिवारों के कच्चे घर तबाह हुए हैं. आंधी बारिश में हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.निर्मली प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड के कदमाहा पंचायत स्थित पड़री गांव में सोमवार को वर्षा व तेज हवा के बीच हुए वज्रपात में एक बालक की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. जानकारी अनुसार राम प्रसाद चौपाल (45 वर्ष) पूरे परिवार के साथ फुस के घर में थे. घर पर हुए वज्रपात से उनके अलावा माला कुमारी (12 वर्ष) तथा मुकेश कुमार चौपाल (27 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि राम प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार चौपाल (11 वर्ष) की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी. जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं सूचना पर बीडीओ सुशील कुमार व अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा पीडि़त परिवार को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें