27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त

सुपौल : स्थानीय निबंधन कार्यालय परिसर में रविवार को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की बैठक श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में हुई.जिसमें कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया.बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च को […]

सुपौल : स्थानीय निबंधन कार्यालय परिसर में रविवार को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की बैठक श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में हुई.जिसमें कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया.बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च को गया जिला मुख्यालय स्थित आजाद पार्क में समिति की सभा हुई.जिसमें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह भी उपस्थित थे.

जिनके द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को शीघ्र ही प्रशिक्षण दिला कर स्वास्थ्य मित्र के रूप में नियोजित करने का आश्वासन दिया गया.उन्होंने बताया कि 22 मार्च को पूर्णिया में आयोजित ग्रामीण चिकित्सकों के महा सम्मेलन में जद यू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह द्वारा अप्रैल माह तक फॉर्म भरवाने एवं 16 जुलाई से प्रशिक्षण प्रारंभ होने की बात कही गयी.

इसके लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आभार प्रकट किया.श्री सिंह ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को यथाशीघ्र संगठन के सदस्यों को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण कराने की अपील की.बैठक में मधेपुरा जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सहरसा के राज कुमार, अभिनंदन यादव, सनत कुमार ठाकुर, एके ठाकुर, सुभाष कुमार, देवचंद्र यादव, राधेश्याम मेहता, राज कुमार यादव, दिलीप पाल, मृत्युंजय ठाकुर, सरयुग सुतिहार, प्रभात कुमार सिंह, शंभू चौधरी, नजीर आलम, चुल्हाय साह, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, राम सुंदर साह, राजेश कुमार रंजन, नीलम कुमारी, राजेश कुमार रंजन, मनोज कुमार पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें