ससुराल वालों ने लगाया हत्या करने का आरोपप्राथमिकी दर्ज, पति व ससुर गिरफ्तार फोटो-04कैप्सन- मृतका ललिता देवीपिपरा/कटैया- निर्मली थाना क्षेत्र के पथरा वार्ड नंबर 02 निवासी ललिता देवी (25) की सोमवार को जहर खिला कर हत्या कर दी गयी. देर शाम सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता भागेश्वर मंडल के आवेदन पर मामला दर्ज कर ललिता के पति, ससुर, गोतनी एवं सास को नामजद किया गया है. पुलिस ने पति सुभाष मंडल और ससुर सीता राम मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र के मुरचा गांव निवासी ललिता देवी की शादी चार साल पहले पथरा के सुभाष मंडल से हुई थी. ललिता को एक दो वर्ष का बच्चा भी है. परिजनों के अनुसार, सुभाष का अवैध संबंध उसकी भाभी से था. ललिता इस अवैध संबंध का विरोध किया करती थी. इस वजह से पति एवं गोतनी उसे प्रताडि़त करते थे. अंतत: यही विरोध उसकी मौत का भी कारण बना. पूर्व में हुई थी मामले की पंचायत अवैध संबंध की वजह से घर में तनाव की स्थिति थी. इस वजह से मायके वालों की उपस्थिति में कई बार पंचायत भी हुई थी. पर, पति के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया. इस कारण कुछ माह पहले ललिता मायके चली आयी थी. 10 दिन पहले उसके पति व ससुर ने मायके पहुंच कर मान-मनौवल कर ललिता को पथरा ले आये. सोमवार को किसी व्यक्ति ने मायके वालों को ललिता को जहर खिला कर मार देने की सूचना दी. मृत ललिता के पिता का दावा है कि ससुराल वालों ने जहर खिला कर हत्या कर दी है.
BREAKING NEWS
विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
ससुराल वालों ने लगाया हत्या करने का आरोपप्राथमिकी दर्ज, पति व ससुर गिरफ्तार फोटो-04कैप्सन- मृतका ललिता देवीपिपरा/कटैया- निर्मली थाना क्षेत्र के पथरा वार्ड नंबर 02 निवासी ललिता देवी (25) की सोमवार को जहर खिला कर हत्या कर दी गयी. देर शाम सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement