24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरती अपहरण : प्रेम प्रसंग व अपहरण के बीच उलझा मामला

प्रतिनिधि, वीरपुरहाइ प्रोफाइल आरती अपहरण कांड समय बीतने के साथ ही पहेली बनता जा रहा है. आरती के त्रिवेणीगंज विधायक अमला देवी की भांजी होने के कारण पुलिस के लिए भी यह मामला चुनौती बना हुआ है. हालांकि अपह्रता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस […]

प्रतिनिधि, वीरपुरहाइ प्रोफाइल आरती अपहरण कांड समय बीतने के साथ ही पहेली बनता जा रहा है. आरती के त्रिवेणीगंज विधायक अमला देवी की भांजी होने के कारण पुलिस के लिए भी यह मामला चुनौती बना हुआ है. हालांकि अपह्रता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग पर भी गहनता से छानबीन कर रही है. ननिहाल में रहती थी आरती आरती वीरपुर के राजकीय प्लस टू हाइस्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है. वह प्रतिदिन हवाई अड्डा के समीप कोचिंग के लिए जाती थी. सोमवार को वह घर से निकली और वापस नहीं आयी. गौरतलब है कि आरती अपने नाना के घर परमानंदपुर में रह कर पढ़ाई करती थी. दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्जदर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव के ही पूर्व सरपंच मो इशाक अंसारी के पुत्र मो मोइन अंसारी एवं उसके एक मित्र पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक के परिजन गांव छोड़ कर फरार हो चुके हैं. मामला प्रेम प्रसंग से है जुड़ा गांव में चर्चा के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस प्रेम प्रसंग कोण से भी अनुसंधान कर रही है. हालांकि परिजन प्रेम प्रसंग से इनकार करते हैं. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने माना कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. वहीं चर्चा यह भी है कि छात्रा और युवक ने नेपाल में हैं. एसपी श्री राज ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें