28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हुई संदेहास्पद मौत

छातापुर.माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह निवासी 32 वर्षीय युवक की शुक्रवार को होली के दिन संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विंदेश्वरी सिंह का बेटा लालदेव सिंह महद्दीपुर बाजार स्थित अपने मित्र के घर होली खेलने गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में युवक को पीएचसी लाया गया, जहां […]

छातापुर.माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह निवासी 32 वर्षीय युवक की शुक्रवार को होली के दिन संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विंदेश्वरी सिंह का बेटा लालदेव सिंह महद्दीपुर बाजार स्थित अपने मित्र के घर होली खेलने गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में युवक को पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं जब पुलिस पीएचसी पहुंची तो वाहन चालक शव लेकर फरार हो गया. गांव में शव को ले जाकर जला भी दिया गया. रहस्यमय तरीके से हुई मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी है. परिजनों ने बताया कि बताया कि मृतक के पिता लालदेव अपने पुत्री की सगाई को लेकर नन्हकी गांव जाने वाले थे, लेकिन अचानक हुई मौत से पूरे परिवार के लोग सदमे में है. पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें