प्रतिनिधि, सुपौल किसानों के हित में भले ही अधिप्राप्ति केंद्र खोल कर धान खरीद आरंभ किया गया हो, लेकिन बिचौलियों की वजह से सरकारी उद्देश्य लक्ष्य से दूर नजर आता है. धान बेचने के लिए परेशान सदर प्रखंड के गढ़ बरूआरी पंचायत के सिमरा गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर गुहार लगायी है. पत्र में कहा गया है कि अधिप्राप्ति केंद्र की मनमानी व बिचौलियों की वजह से किसानों का धान खरीद नहीं हो रहा है.आवेदन में कहा गया है कि बिहार राज्य खाद्य निगम व सिमरा राइस मिल की मिली भगत से किसानों को दर किनार कर केवल बिचौलियों का धान खरीद हो रहा है. किसानों द्वारा विरोध किये जाने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में मजबूर किसान बिचौलियों के हाथों न केवल अपना धान बेच रहे बल्कि जमीन की रसीद की फोटो कॉपी भी देने को मजबूर हैं. इस रसीद के आधार पर बिचौलिये किसान बन कर धान बेच रहे हैं. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में अनिल कुमार सिंह, लीला कांत झा, राजेश सिंह, शैलेश सिंह, विपिन बिहारी सिंह आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
किसान खरीद केंद्र पर बिचौलिया हावी
प्रतिनिधि, सुपौल किसानों के हित में भले ही अधिप्राप्ति केंद्र खोल कर धान खरीद आरंभ किया गया हो, लेकिन बिचौलियों की वजह से सरकारी उद्देश्य लक्ष्य से दूर नजर आता है. धान बेचने के लिए परेशान सदर प्रखंड के गढ़ बरूआरी पंचायत के सिमरा गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर गुहार लगायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement