सरायगढ़/ किसनपुर : व्यवहार न्यायालय सुपौल से वापस लौट रहे निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी निवासी रामभजन मेहता का गुरुवार को अपहरण कर लिया गया.लेकिन शाहपुर पृथ्वीपट्टी चौक पर स्थानीय लोगों द्वारा श्री मेहता को बचा लिया गया और एक अपहरणकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया.
किसनपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 33/15 दर्ज कर अपहरणकर्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी अनुसार रामभजन मेहता पवन ट्रेवल्स नामक बस से गुरुवार की शाम अपने गांव लौट रहे थे.स्टेट हाइवे 76 पर अंदौली गांव के करीब मझारी के ही शिव नारायण मेहता एवं संजय मेहता एवं अन्य लोगों ने बस को रूकवा कर रामभजन को अपहृत कर लिया.
बाइक पर बैठा कर सिमराही की ओर ले जाने के क्रम में शाहपुर पृथ्वी पट्टी चौक पर लोगों की भीड़ देख कर रामभजन ने शोर मचाना शुरू कर दिया.तत्काल लोगों ने अपहरणकर्ता सुनील महतो को पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे.सुनील झिल्ला डुमरी पंचायत के दाहुपट्टी गांव का रहने वाला है. सरायगढ़ पुलिस ने अपहरण कर्ता को किसनपुर पुलिस के हवाले कर दिया.थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि अपहृत रामभजन मेहता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.