28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण परंपरा व संस्कृति की रक्षा जरूरी: महाराज

निर्मली भारत परिक्रमा पद यात्रा के क्रम में संत श्री सीताराम महाराज सोमवार को निर्मली प्रखंड अंतर्गत डगमारा पंचायत स्थित लालमैनपट्टी गांव पहुंचे. संत श्री सीता राम ने बताया कि भारत परिक्रमा पदयात्रा विगत 6 अगस्त 2012 को कन्या कुमारी से प्रारंभ की गयी थी. बताया कि पदयात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों और चारो […]

निर्मली भारत परिक्रमा पद यात्रा के क्रम में संत श्री सीताराम महाराज सोमवार को निर्मली प्रखंड अंतर्गत डगमारा पंचायत स्थित लालमैनपट्टी गांव पहुंचे. संत श्री सीता राम ने बताया कि भारत परिक्रमा पदयात्रा विगत 6 अगस्त 2012 को कन्या कुमारी से प्रारंभ की गयी थी. बताया कि पदयात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों और चारो धाम सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा की.बताया कि रविवार को प्रखंड के कमलपुर गांव से प्रारंभ हुई यह पदयात्रा मंगलवार को मझारी पहुंची. पदयात्रा का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत कृषि आधारित देश है. कहा कि गांव का जीवन आज संकट में है. गावों से धरोहर व जैविक विविधता विलुप्त होती जा रही है. शहरो में जाने की होड़ लगी है. इसलिए परम्परागत व्यवस्थाएं टूट रही है. ग्रामीण रचना व परंपरा पुन: स्थापित हो इसी उद्देश्य से पदयात्रा प्रारंभ की गयी है. मौके पर प्रांतीय सहसंयोजक घनश्याम जी सहित देवचंद्र कुमार ,राम प्रसाद मंडल ,राज कुमार मुखिया ,संजय कुमार भारती ,उदय कुमार ,मिथिलेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें