निर्मली: मरौना थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव में मंगलवार की रात हुई अगलगी की घटना में दो परिवार के तीन घर जल गये. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने का कारण मवेशी के समीप लगाया गया अलाव बताया जाता है.
जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात अलाव से मसोमात फुलझडि़या के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पड़ोसी अरूण कुमार मुखिया के घर को भी अपने चपेट में ले लिया.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. जब तक आग को बुझाया जाता तब तक तीन घर सहित घर में रखा घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गया. वहीं इस घटना में चार मवेशी भी झुलस गये. पीडि़त परिवार ने बताया कि घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गयी है. अंचलाधिकारी ने बताया कि पीडि़त परिवार को आपदा अधिनियम के तहत मदद दी जायेगी.