बसंतपुर. वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदय नगर पंचायत के साफी टोला वार्ड नंबर 09 में ट्रैक्टर की ठोकर से एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने वीरपुर-बथनाहा सड़क को एक घंटे तक जाम रखा.
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. जानकारी के अनुसार एनएच 106 पर बलुआ की ओर तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे साफी टोला निवासी महफूज आलम उसकी चपेट में आ गया. बालक को एलएन अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने वीरपुर-बथनाहा सड़क को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.