फोटो-07कैप्सन- प्रदर्शन करते लोगत्रिवेणीगंज.पुलिसिया रवैये से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को एसएच-76 मार्ग पर चिलौनी नदी पुल के समीप करीब चार घंटों तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर आग जला कर लोगों ने आक्रोश प्रकट किया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आरोप है कि रविवार की रात थाना के गश्ती दल ने करीब 11 बजे बजे चिलौनी नदी के समीप फर्नीचर व लकड़ी व्यवसायी जय नारायण यादव की दुकान से जबरन लकड़ी लादना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर व्यवसायी के पुत्र के साथ गाली-गलौज की गयी. वहीं थाना के जीप चालक ने व्यवसायी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह करीब 08:30 बजे त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने पीडि़त व्यवसायी सहित आम लोगों को दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक को अनुशंसा करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका. एसडीपीओ श्री विद्यार्थी ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जेपी सेनानी भूपेंद्र नारायण यादव, भाकपा-माले के जिला सचिव जय नारायण यादव, पूर्व प्रमुख छोटे लाल यादव, मुखिया सिकंदर यादव, सुशील कुमार, श्रवण यादव, महादेव शर्मा, विद्यानंद यादव, लाल शर्मा, रामविलास कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ एसएच जाम
फोटो-07कैप्सन- प्रदर्शन करते लोगत्रिवेणीगंज.पुलिसिया रवैये से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को एसएच-76 मार्ग पर चिलौनी नदी पुल के समीप करीब चार घंटों तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर आग जला कर लोगों ने आक्रोश प्रकट किया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement